Thursday, November 28, 2013

तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल हैं जहाँ भी जाऊ ये लगता हैं तेरी महफ़िल हैं

http://geetmanjusha.com/
तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है 
ये आसमान, ये बादल, ये रास्ते, ये हवा 
हर एक चीज़ है अपनी जगह ठिकाने से
कई दिनों से शिकायत नहीं जमाने से..
ये जिंदगी है सफ़र, तू सफ़र की मंज़िल है 
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है

हर एक फूल किसी याद सा महकता है
तेरे ख़याल से जागी हुई फिजायें हैं 
ये सब्ज़ पेड़ हैं, या प्यार की दुआएं हैं..
तू पास हो के नहीं फिर भी तू मुक़ाबिल है
हर एक शह है मोहब्बत के नूर से रोशन 
ये रोशनी जो ना हो, जिंदगी अधूरी है 
राह-ए-वफ़ा में, कोई हमसफ़र ज़रूरी है..
ये रास्ता कहीँ तन्हा कटे तो मुश्किल है
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है
तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है
गीतकार : निदा फाझली, गायक : मनहर उधास, संगीतकार : उषा खन्ना, चित्रपट : आप तो ऐसे ना थे (१९८०) / Lyricist : Nida Fazli, Singer : Manhar  Udhas, Music Director : Usha Khanna, Movie : Aap To Aise Na The (1980) :


जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड जाए 
तुम देना साथ मेरा, ओ... हम नवाज
ना कोई है, ना कोई था, जिन्दगी में तुम्हारे सिवा 
तुम देना साथ मेरा, ओ... हम नवाज
हो चांदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अंधेरो में... ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ... हम नवाज

वफादारी की वो रसमे, निभायेंगे हम तुम क़समें 
एक भी सांस जिन्दगी की, जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड जाए 
तुम देना साथ मेरा, ओ... हम नवाज

दिल को मेरे हुआ यकी, हम पहले भी मिले कहीँ 
सिलसिला ये सदियों का.. कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ... हम नवाज

गीतकार : इंदिवर, गायक : साधना सरगम - कुमार सानू, संगीतकार : राजेश रोशन, चित्रपट : जुर्म - 1990 /
 Lyricist : Indeevar, Singer : Sadhana Sargam - Kumar Sanu, Music Director : Rajesh Roshan, Movie : Jurm - 1990 :